शिक्षा विभाग online calculator करने में लगा है:teacher ko शिक्षा विभाग ऑनलाइन वेतन वृद्धि करने में लगा है।
राज्य के पंचायती राज एवं नगर निकाय के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 3.5 lakh शिक्षकों एवं पुस्तकालया member के लिए खुशखबरी है, जल्द ही 15 प्रतिशत बढ़े हुए वेतन के साथ भुगतान मिलेगा,इसको लेकर अब नीतीश kumar ने बजट में सूचना प्रकाशित कर दी है/
राज एवं नगर निकाय शिक्षकों एवं पुस्तकालया member के लिए 5200 से 20200 रुपये के वेतन मान के साथ ग्रेड 2000, 2400 एवं 2800 लागू किया है, जिसमे ये भी प्रावधान है कि समय-समय पर उन्हें राज्य सरकार के मेंबर के अनु रूप घोषित महंगाe भत्ता, चिक्त्सा भत्ता, मकान किराया भत्ता एवं वार्षिक वेतन वृद्धि किया जाएगा. इसके साथ ही ग्रिड पे भी सेवा के दो वर्ष पूरे होने के बाद मिलेगी. शिक्षकों एवं पुस्तकालया मेंबर की वर्तमान वेतन संरचना में सुधार के लिए राज्य सरकार ने एक अप्रैल 2021 के प्रभाव से उनके मूल वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि का आदेश 29 August 2020 को जारी कर दिया गया था,
0 टिप्पणियाँ