मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो EPF centre boad ऑफ ट्रस्टी की बैठक 11 और 12 March को गुवाहाटी में होनी है। गौरतलब है कि इस बैठक में कई सारे फैसलों पर विचार किया जाएगा।
आपको बता दे कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा PF में बढ़ोतरी और पैंशन की न्यूनतम राशि को बढ़ाने पर hoga.
Holi पर मिल सकता है अधिक ब्याज
Holi के मौके पर central government कर्मचारियों को ब्याज का तोहफा दे सकती है। इसके लिए गुवाहाटी में बैठक की hogi ,PF में जमा रकम पर 8.5 फीसदी की मौजूदा ब्याज दर में बढ़ोतरी कर सकता है।
बता दे कि फिलहाल पीएफ पर ब्याज की मौजुदा दर 8.5 प्रतिशत है। पीएफ पर वर्तमान में जो व्याज दर दिया जा रहा है वो न्यूनतम है। इससे पहले अगर 2018-2019 की बात की जाए तो उस वक्त पीएफ के ऊपर 8.65 प्रतिशत का ब्याज दर मिल रहा था।
साल 2016- 2017 में भी पीएफ का ब्याज दर 8.65 प्रतिशत था। वहीं अगर साल 2017-18 की बात की जाए तो उस वक्त पीएफ के ऊपर मिलने वाला ब्याज दर दर 8.55 फीसदी थी।
PF member चाहता है की ब्याज दर में बडोतरी हो..
गुवाहाटी में 11 और 12 March को centre boad ऑफ ट्रस्टीज की मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में पीएफ के ऊपर ब्याज दर पर फ़ैसला लिया jayega। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो CBT के अधिकांस मेंबर ब्याज दर में बढोतरी के पक्ष में है।
3 टिप्पणियाँ
Good article sir
जवाब देंहटाएंGood sir lekin abhi tak aaya nahi pf interest
जवाब देंहटाएंhello
जवाब देंहटाएं