EPFO: के तहत आप अपना डेट ऑफ बर्थ बदल सकते है ओ ऐसे!!

Tech new plus
EPFO: के तहत आप अपना डेट ऑफ बर्थ बदल सकते हैं,अभी हाल में ही ईपीएफओ ने जानकारी देते हुए लिखा है, जिनके बारे मे मैं आप लोगों को पूरी जानकारी दूंगा.


जैसा कि आप सभी जानते हैं पीएफ का पैसा कितना अहम योगदान हैं,इस फंड को लोग रिटरमेंट के लिए रखते है इसलिए इक मामूली सी गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं. जमा पैसा डूब सकता है, इसलिए जन्म तिथि अगर पीएफ अकाउंट में गलत हो गया है तो आप सुधार करवाले ओभी घर बैठे ऑनलाइन करा सकते हैं।

EPFO के तहत आप अपना डेट ऑफ बर्थ update करा सकते हैं ओ ऐसे!!
ईपीएफओ द्वारा ट्वीट करके बताया गया है,अगर आपकी जन्म तिथि में 3 साल अंतर है तो आप अपना date of birth चेंज करा सकते हैं। ऐसी स्थिति मे आप ईपीएफओ के unifild पोर्टल पर अपना आधार या e Aadhar सबमिट करना होगा। वहीं,आपके डेट ऑफ बर्थ में तीन साल से ज्यादा का अंतर हो तो आपको unified पोर्टल पर आपको आधार कार्ड या अलग से दस्तावेज देना होगा। जैसे: स्कूल की सर्टिफिकेट या रजिस्टार बर्थ सर्टिफिकेट,पासपोर्ट, केंद्र या राज्य सरकार की संस्थाओं के service रिकॉर्ड्स पर आधारित certificate, किसी सरकारी विभाग की तरफ से जारी विश्वसनीय दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, ESIC कार्ड या फिर मेंबर की जांच कर सिविल सर्जन का medical certificate। 
आगे जानिए क्या है प्रोसेस?
इसके लिए सबसे पहले आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ अपना अकाउंट लॉग इन करना होगा।

**जब आप लॉग इन कर लेंगे तो आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको मैनेज(Manage) पर क्लिक करना होगा।
** इसके बाद आपको मोडिफाइड (Modify)बेसिक डिटेल्स
पर क्लिक करना होगा।
फिर जो स्क्रीन ओपन होगी उसमें उपलब्ध डिटेल्स यानी (Available Details) दी गई होंगी। उसके बराबर में चेंजेज रिक्वायर्ड का कॉलम होगा। उसमें नाम, जन्मतिथि और लिंग का विकल्प मौजूद होगा। जो भी डिटेल आपको अपडेट करानी है उसे भरकर नीचे दिए गए अपडेट्स (Update) पर क्लिक कर दें।

** इसके बाद आपके पास एक massage आएगा जिस पर पैंडिंग अप्रूवल बाय एंपोलेड  (Pending approval by Employed) लिखा हुआ आएगा।

** फिर आपको अपने employed को कॉल कर उन बदलाव को approve करने के लिए कहना होगा। Employed सभी डिटेल्स वेरिफाई कर उसे अपडेट कर देगा।

**जब आपकी डिटेल्स approve जाएंगी तो उसके बाद ईपीएफओ ऑफिस के जरिए आपको यह approval कराना होगा।

** बता दें कि EPF ऑफिस इन डिटेल्स को अप्रूव करने में 30 दिन का समय ले सकता है।
  • How many days pf amount transfer to bank account?
  • EPFO claim settle hone ke bad 5 day 7day me aapka pf ka paisa aapke bank account me transfer ho jayega.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ