Lic:ऑनलाईन access कैसे करें अपने मोबाइल से? Technewplus
Licऑनलाईन पोर्टल लॉगिन रजिस्टर मोबाईल ऐप>
Step by step
हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप सभी ।
आज मै आप्लोगो एलआईसी ऑनलाईन पोर्टल रजिस्टर मोबाईल ऐप के द्वारा बताएंगे।
एलआईसी की सारी जानकारी online देख सकते हैं और अपनी पॉलिसी किस्त भी ऑनलाइन बैंक अकाउंट के द्वारा जमा कर सकते हैं।
1) सबसे पहले आप playstore से एलआईसी मेम्बर ऐप को download करले उसके बाद ओपन करें,
2) ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page open होगा,मै नीचे आपको ईमेज के जरिए बता रहा हूं, जैसा कि आप देख रहे हैं आपके सामने चार ऑप्शन दिख रहा है आपको सबसे नीचे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं जहां लिखा है new user registration पर क्लिक करें।क्लीक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा जैसे ईमेज में दिख रहा हैं।
3) सबसे पहले आप अपना पोलिसी नंबर डाले ,
4) दूसरे मे अपनी instalment प्रीमियम यानि आपने कितने रुपए का पोलिसी लिया है उतना रूपए डाले बगैर टैक्स का ,
5) आगे अपनी जन्म तिथि दर्ज़ करें जो आपके आधार नंबर में होगा वही डाले,
6) आगे अपनी जेंडर डाले यानि स्त्री या पुरुष,
7) और उसके आगे अपनी मोबाईल नम्बर दर्ज़ करें जो आपके एलआईसी में रजिस्टर होगा वहीं मोबाईल नम्बर दर्ज़ करें,
8) मोबाईल नम्बर दर्ज़ करने के बाद अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें जो आपके एलआईसी में रजिस्टर होगा,
9) और आगे आप अपनी PAN CARD नंबर डाले जोआपके एलआईसी खाता से लिंक होगा,
10) पासपोर्ट नंबर है तो डाले नहीं तो आगे वाले बॉक्स को भर कर आगे बढ़े,
11) proceed button पर क्लिक करें ।
6 टिप्पणियाँ
nice
जवाब देंहटाएंGood blog
जवाब देंहटाएंSahi information sir
जवाब देंहटाएंthanks
जवाब देंहटाएंRight 👍
जवाब देंहटाएंYour blog very important impressed you sir
जवाब देंहटाएं