Blog को गूगल कंसोल में कैसे जोड़ें ?
https://search.google.com/search-console/about
Blog को गूगल सर्च console me जोड़ने का सही तरीका
नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप सभी आज मै आपलोगो को बतायेंगे कि कैसे आप अपनी ब्लॉग website ko गूगल कंसोल में एड कर सकते है,
गूगल कंसोल में एड करने के अनेक फायदे हैं,Blog को गूगल सर्च console me जोड़ने का सही तरीका
जैसे कि आपकी ब्लॉग website रैंकिंग में आएगा और आपकी ब्लॉग website की traffic बढ़ेगी और आपकी ब्लॉग website गूगल में दिखाई देगा क्योंकि गूगल जैसे को भी पता चलेगा कि आपकी जो यूआरएल है इंडेंक्स हुआ है या नहीं ।
तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल को समझते हैं और लास्ट तक समझना है अधूरी नहीं,
स्टेप 1:सबसे पहले हम अपने ब्लॉग website पर चलते है।जैसे कि नीचे जैसे वाले ईमेज बॉक्स में शो कर रहे
सबसे पहले हम ब्लॉग कि सैटिंग पर क्लिक करें
https://search.google.com/search-console/about
उसके नीचे आएंगे और लिखा होगा गूगल कंसोल उस पर क्लिक करेंगे
स्टेप 2:आपके सामने गूगल कंसोल का पेज ओपन होगा जैसे कि आप ईमेज में देख रहे हों start now पर क्लिक करे,
1 टिप्पणियाँ
Right sir
जवाब देंहटाएं