EPFO: सदस्य पासबुक access


EPFO: सदस्य पासबुक: लॉग-इन, डाउनलोड और access करे 

नमस्कार दोस्तों आज मै आप सभी को पीएफ का पासबुक ऑनलाइन कैसे देखें , इसके बारे में बताएंगे ,

Step 1=सबसे पहले Google Chrome browser ओपन करना है। टाइप करें।EPFO MEMBER PASSBOOK-EPFO सदस्य पासबुक स्टेटस

Step 2=आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा,उसके नीचे Uan नंबर आएगा.

फिर नीचे सतह में password लिखा आएगा,uan नंबर (यानि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर)और password डालने के बाद kapcha का ऑप्शन दिखेगा.
Kapcha fiilup जरूर करना है.

उसके नीचे सबमिट पर क्लिक करे। लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा.EPFO सदस्य पासबुक स्टेटस.

Step3=अब आप अपनी मेम्बर आईडी सेलेक्ट करनी है.

मेंबर आईडी सेलेक्ट करने के बाद आप के सामने आपका पासबुक ऑनलाइन देख सकते है.

step 4=view  passbook  पर क्लीक करे । aचाा download PASSBOOK per click karke pdf download भी  आप चाहे तो पीडीएफ फाइल download भी कर सकते हैं.EPFO सदस्य पासबुक स्टेटस.

आप सभी महीने का contribution check कर सकते हैं. आप अपनी पैंसन का पैसे भी देख सकते है कि कितना आपके पैंशन जमा हुए है.और कंपनी कितना पैसे जमा कर रही हैं वो भी आप देख सकते हैं.EPFO सदस्य पासबुक स्टेटस.

Member passbook ka फ़ायदा बहुत सारा है.आप चाहे तो अपने मोबाईल फोन से कभी भी पैसा ऑनलाईन अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.

जानकारी अच्छी लगी हो तो हमे comment box मे जरूर बताना .
आशा करता हूं कि मेरी जानकारी आपके काम आएंगे ।। थैंक यू god bless you 👍


एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ